Charlie Chauhan все тексты (слова) песен, переводы, видео, клипы
Chand Sa Hai Tuबहाने ढूँढ़ती हूँ बात करने के तुझसे
पर जाने क्यूँ आँखें चुराता है तू मुझसे
मुझसे है कोई शिकायत?
या शिकवा है खुद से!
तेरी आँखों में तेरे दिल का हाल दिखता है
तू भी मुझे मेरी ही तरह बेहाल दिखता है
तू वो चाँद है जिसे मैं पाना नहीं चाहती
पर तुझे देखने का एक भी मौका गवाना नहीं चाहती
Jhooth Se Shuru Jhooth Pe Khatamझूठ से शुरू, झूठ पे खतम
झूठा था तू, पर सच्चे थे हम
हर एक लफ़्ज़ फरेब में लिपटा है तेरा
कुछ ना गया तेरा, पर सब टूट गया मेरा
कहता है, "इश्क़ करता था सच्चा"
बस कर मेरी जान
अब खोने को मेरे पास ओर कुछ ना बचा
जा माफ किया फिर से
Tu Kareeb Aata Jaतेरे नशे मे हू अब होश नही
कमोशी भी खामोश नही
उलाज के बाहों मे बिखर जायू ह्र बात मे तेरा जीकर लायू
करीब आ क चुले जो तेरे चुने से निखार जायू
अपनी उंगलिया से नाम लीक दे तू मेरा
अपनी आखो ए डूब जाने की इज़ाज़त देदे
Wajah Kya Haiमेरा दिल तोड़ने की वजह क्या है?
तुमसे इश्क़ करने की सज़ा क्या है?
मंज़ूर है तुम्हारी हर एक बात
तुम कहो तो तुम्हारी रज़ा क्या है?
जो तुमने हमसे किया अगर वो नहीं
तो तुम ही बता दो दगा क्या है?
खो दिया तुम्हें, चलो कोई बात नहीं
इश्क़ मुक्कमल हो जाए तो मज़ा क्या है?